IRSC TODAY;
- Get link
- X
- Other Apps
उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने लंबे इंतजार के बाद 2019 पीसीएस मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक पीसीएस मेंस एग्जाम 22 से 26 सितंबर के बीच होगा। पीसीएस के पहले चरण की परीक्षा ( प्रिलिम्स) पिछले साल 15 दिसंबर को आयोजित हुई थी।
20 अप्रैल को होनी थी परीक्षा
17 फरवरी को पीसीएस प्रिलिम्स का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही कैंडिडेट्स मेंस के शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे। पिछले शेड्यूल के अनुसार पीसीएस की मेंस परीक्षा 20 अप्रैल को होनी थी। लेकिन, कोरोना वायरस महामारी के चलते आयोग ने परीक्षा पोस्टपोन कर दी थी।
पहले चरण में 6320 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए
पहले चरण की परीक्षा 15 दिसंबर, 2019 को ऑफलाइन आयोजित की गई थी। लगभग 3.18 लाख कैंडिडेट्स प्रिलिम्स में शामिल हुए थे। जिनमें से 6320 ने प्रिलिम्स क्वालिफाय किया था। इस परीक्षा के जरिए UPPSC 364 पदों पर भर्ती करेगी।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
मेंस परीक्षा 23 से 26 सितंबर के बीच रोजाना दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QxaQy0
- Get link
- X
- Other Apps
Comments