IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

24 घंटों में 18 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड हो चुके हैं, इससे पता चलता है कि स्टूडेंट्स किसी भी कीमत पर परीक्षा देना चाहते हैं

अगले महीने होने जा रही JEE - NEET परीक्षाओं को जहां एक तरफ पोस्टपोन करने की मांग तेज हो रही है। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि स्टूडेंट्स किसी भी कीमत पर परीक्षा देना चाहते हैं।

24 घंटों में डाउनलोड हो गए 18 लाख एडमिट कार्ड

न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में निशंक ने बताया कि जेईई परीक्षा के लिए जहां अब तक कुल 8.58 लाख में से 7.5 लाख कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। वहीं नीट के लिए 15.97 लाख में से 10 लाख ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है। यानी दोनों परीक्षाओं के मिलाकर पिछले 24 घंटों में लगभग 18 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड हो चुके हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा - इससे स्पष्ट होता है कि छात्र किसी भी कीमत पर परीक्षा चाहते हैं।

परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ी, कैंडिडेट को मनचाहा सेंटर भी मिलेगा

रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए NEET और JEE के परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। पहले जहां जेईई की परीक्षा 570 सेंटरों पर होनी थी। अब यह संख्या बढ़ाकर 660 कर दी गई है। वहीं नीट की बात करें तो इसके परीक्षा सेंटरों की संख्या 2546 से बढ़ाकर 3842 कर दी गई है। इसके अलावा दोनों परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को वही सेंटर अलॉट किया जा रहा है जो उन्होंने चुना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank said on NEET and JEE: 18 lakh admit cards have been downloaded, this shows that students want to take the exam at any cost.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G364GN

Comments