IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

द कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने फिर स्थगित किया कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, अब 28 सितंबर को आयेजित होगी परीक्षा

द कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2020) को 28 सितंबर, 2020 तक के लिए टाल दिया गया है। इस बारे में कंसोर्टियम की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फैसले के बारे में एक नोटिफिकेशन भी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, "7 सितंबर 2020 को होने वाली यूजी और पीजी दोनों उम्मीदवारों के लिए क्लैट 2020 परीक्षा को सोमवार, 28 सितंबर 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।"

कई बार स्थगित हुई 10 मई को होने वाली परीक्षा

इससे पहले 10 मई को होने वाली CLAT 2020 परीक्षा को कोरोना महामारी के कारण कई बार स्थगित किया गया है। 10 मई के बाद इसे 24 मई, फिर 21 जून, इसके बाद 22 अगस्त और फिर 7 सितंबर तक को आयोजित करने का फैसला लिया गया था। लेकिन इसे एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। CLAT एक एप्टीट्यूड बेस्ड एग्जाम है, जिसका मकसद स्टूडेंट के इंटरेस्ट को टेस्ट करना होता है। CLAT में इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज जिसमें लीगल रिजनिंग, रिजनल रिजनिंग और क्वांटिटेटिव तकनीक सहित 5 खंड शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CLAT 2020| National Law University Consortium again postpones the Common Law Admission Test (CLAT), now examination will be held on September 28


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EFRrbG

Comments