IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

भारतीय रेलवे ने नहीं निकाली 5285 पदों पर वैकेंसी, वायरल हो रहा नौकरी का यह विज्ञापन फर्जी है

क्या वायरल : सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे में नौकरी के विज्ञापन से जुड़ी अखबार की कटिंग वायरल हो रही है। इसमें कनिष्ठ सहायक, नियंत्रक, बुकिंग क्लर्क और कैंटीन सुपरवाइजर समेत आठ अलग-अलग कैटेगरी के 5285 पदों पर वैकेंसी के बारे में लिखा है। विज्ञापन के ऊपर भारतीय रेल विभाग लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर इसे सही मानकर शेयर कर रहे हैं।

इस विज्ञापन के अनुसार : अबेस्ट्रॉन इंफोटेक के द्वारा भारतीय रेलवे में आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती की जा रही है। यह भर्ती 11 साल के अनुबंध ( कॉन्ट्रेक्ट) पर होगी। विज्ञापन पर ऑनलाइन आवेदन की लिंक भी दी हुई है।

वायरल हो रही विज्ञापन की कटिंग

कई यूजर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके विज्ञापन की सत्यता के बारे में भी पूछ रहे हैं

फैक्ट चेक पड़ताल

  • रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर हमें ऐसा कोई अपडेट नहीं मिला। जिससे पुष्टि होती हो कि वायरल हो रहा विज्ञापन सही है।
  • रेल मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस विज्ञापन को फेक बताया है।
##

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रेलवे में भर्ती का विज्ञापन फर्जी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This advertisement for 5285 posts in Indian Railways is fake, the Ministry of Railways itself called it fake


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g4PJOh

Comments