IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

कंपार्टमेंट परीक्षाएं रद्द करने को लेकर AISA ने लिखा पत्र, इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट कर नया सेशन शुरू करने की मांग की

कोरोनावायरस के बीच परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर देशभर में कई स्टूडेंट्स विरोध कर रहे हैं। जेईई मेन, नीट (NEET) और यूनिवर्सिटी की फाईनल ईयर की परीक्षाओं के बाद अब CBSE की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के आयोजन का विरोध शुरू हो गया है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने कोरोनावायरस के चलते कंपार्टमेंट परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। इसके लिए AISA ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।

मानसिक रूप से तैयार नहीं स्टूडेंट्स

AISA के मुताबिक कोरोनावायरस महामारी के बीच स्टूडेंट्स शारीरिक और मानसिक रूप से परीक्षाएं देने की स्थिति में नहीं हैं। सीबीएसई द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षाएं रद्द करने से इंकार करने के बाद से ही स्टूडेंट्स CBSE के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। AISA का कहना है कि छात्रों को इंटरनल असेसमेंट और पिछले प्रदर्शन के आधार पर पास करना चाहिए, ताकि छात्र नए एकेडमिक सेशन की शुरुआत कर सकें।

सितंबर में होनी है परीक्षा

वहीं, बोर्ड ने कंपार्टमेंट एग्जाम को लेकर जारी किए अपने एक नोटिफिकेशन में बताया कि कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं किया हैं। परीक्षाओं को लेकर जारी नोटिफिकेशन के बाद सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कंपार्टमेंट परीक्षाएं के बारे में सीबीएसई का कहना है कि स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाएं जरूरी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CBSE Board updates| For cancellation of CBSE compartment examinations, AISA wrote a letter to rameah pokhriyal nishak and CM of other state


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l1hmLI

Comments