IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

नन्हे होनहारों के क्रिएटिव दिमागों को खुले आकाश में दे उड़ने, दैनिक भास्कर देगा विस्तार और प्लेटफॉर्म

बच्चों की सोच की कोई सीमा नहीं और उनकी कल्पनाओं का भी कोई अंत नहीं। उनकी सोच और कल्पना से उपजी रचनात्मकता को विस्तार देना बच्चे के स्वस्थ मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। साथ ही, पैरेंट्स के लिए भी यह जरूरी हो जाता है कि वे अपने बच्चे की सोच को सही दिशा देने के लिए सभी आवश्यक चीजें मुहैया कराएं।

बच्चों को दे प्रोत्साहन

समय-समय पर उसे अपनी भावनाओं को व्यक्त करने, अपने शब्दों को बुनने और अपनी कल्पनाओं को उकेरने के लिए मंच उपलब्ध कराएं। उनकी छोटी-छोटी क्रिएटिविटी को सराहें, उन्हें प्रोत्साहन दें और आगे बढ़ने तथा और भी ज्यादा बेहतर करने के लिए प्रेरित करें। वर्तमान में कोरोनाकाल में बच्चों के पास भरपूर समय है और इस समय का वे सही उपयोग कर सकें, जो उनके भविष्य के लिए भी बेहतर होगा। ऐसे में उन्हें रचनात्मक दिशा में ले जाना बेहद जरूरी है, अन्यथा वे डिजिटल और इंटरनेट के मायाजाल में उलझकर सही दिशा से भटक सकते हैं।

जीते कई आकर्षक इनाम

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सोच और कल्पना-शक्ति को विस्तार देने के लिए दैनिक भास्कर लेकर आया है एक ऐसा मंच, जहां बच्चे अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसका नाम है जूनियर एडिटर-5, इसमें पार्टिसिपेट कर वे अपने अंदर छुपे टैलेंट को बाहर ला सकते हैं। और हां, नेशनल प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन कर जीत सकते हैं कई आकर्षक इनाम भी। तो जल्दी कीजिए यह मौका हाथ से जाने न पाए।

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://junioreditor.groupbhaskar.in/ पर विजिट करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Junior Editor-5 Competition| Participate in Dainik Bhaskar's Junior Editor-5 Competition, this national platform gives opportunity to creative mind


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Qfu6QD

Comments