IRSC TODAY;
- Get link
- X
- Other Apps
इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली देश की सबसे बड़ी परीक्षा ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन्स का आयोजन इस बार 1 से 6 सितंबर के बीच होना है। वहीं मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली नीट यूजी की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होनी है। कोरोना महामारी के बीच इन दो परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर गुरुवार को #PostponeNEET_JEEinCovid टॉप 5 ट्रेंडिंग में रहा। दोपहर 12:30 बजे तक 1.26 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस हैशटेक के साथ परीक्षा का विरोध दर्ज करा चुके थे। इसके अलावा परीक्षा के विरोध में एक और हैशटेग #AntiStudentNarendraModi भी ट्रेंडिंग में रहा। इस हैशटेग के साथ अब तक 6 लाख से ज्यादा यूजर ट्वीट कर चुके हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा साइलेंट मेजौरिटी परीक्षा चाहती है, इसपर भड़के स्टूडेंट्स
बुधवार को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि स्टूडेंट्स की साइलेंट मेजौरिटी चाहती है कि परीक्षा हो। निशंक ने यह भी कहा कि मुझे रोजाना अनगिनत मेल ऐसे स्टूडेंट्स के आते हैं, जो इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे। लेकिन, वे किसी भी सूरत में यह नहीं चाहते कि इस साल जीरो ईयर घोषित हो।
शिक्षा मंत्री के साइलेंट मेजौरिटी वाले इस दावे पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने रिएक्ट किया। स्टूडेंट्स कह रहे हैं कि आप NTA की वेबसाइट पर पोल कराकर देख सकते हैं कि कितने स्टूडेंट्स परीक्षा कराने के पक्ष में हैं और कितने नहीं। कई स्टूडेंट्स ने तो ट्विटर पर खुद ही पोल कराना शुरू भी कर दिया।
## ## ## ## ## ##संक्रमण के आंकड़े दिखाते हुए स्टूडेंट्स बोले - जान खतरे में मत डालिए
देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 33.11 लाख के पार पहुंच गई। बुधवार को रिकॉर्ड 75 हजार 995 केस आए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 22 अगस्त को सबसे ज्यादा 70 हजार 67 लोग संक्रमित मिले थे। नीट/ जेईई परीक्षा के विरोध में ट्वीट कर रहे स्टूडेंट्स ने कोरोना संक्रमण के आंकड़े ट्वीट करते हुए सरकार से कहा कि हमारी जान खतरे में मत डालिए।
## ## ##चार महीने से राशन नहीं परीक्षा केंद्र जाने का पैसा भी नहीं है
सोशल मीडिया पर ग्रामीण क्षेत्र में नीट/जेईई की तैयारी कर रहे एक छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें यह छात्र कहता दिख रहा है कि कोरोना महामारी के चलते उसके पिता की नौकरी चली गई थी। घर में राशन तक का इंतजाम नहीं हो पा रहा। परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए 10 हजार किराया लग रहा है। वह इस समय ये किराया नहीं दे सकता।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jksZM8
- Get link
- X
- Other Apps
Comments