IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

ऑफिसर स्केल- I, II, III और ऑफिसर असिस्टेंट के लिए संशोधित कैलेंडर जारी, सितंबर में प्रीमिलरी और अक्टूबर में होगी मेन परीक्षा

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल- I, II, III और ऑफिसर असिस्टेंट पोस्ट के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए संशोधित कैलेंडर फिर जारी कर दिया है। अब यह परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी। जारी शेड्यूल के मुताबिक ऑफिसर स्केल फर्स्ट वन और ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा 12 सितंबर, 13, 19, 20 और 26 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा ऑफिसर स्केल सेकेंड और थर्ड लेवल की परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित होगी।

पहले 1 अगस्त से होनी थी परीक्षा

इसके साथ ही ऑफिसर स्केल वन की मेन परीक्षा भी 18 अक्टूबर को ही होगी। इसके अलावा ऑफिस असिस्टेंट की पोस्ट के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा 31 अक्टूबर 2020 को कराई जाएगी। इसके पहले आईबीपीएस ने 16 जनवरी को एक अस्थायी कैलेंडर जारी किया था। इसके मुताबिक ऑफिसर स्केल वन की परीक्षा और ऑफिसर असिस्टेंट की परीक्षाएं 1 से 16 अगस्त को होनी थी। हालांकि, कोविड-19 संक्रमण की वजह से इन परीक्षाओं के आयोजन में देरी हो रही है।

यहां देखें शेड्यूल

प्रीलिम्स एग्जाम 12 सितंबर, 13, 19, 20 और 26 सितंबर
सिंगल एग्जाम 18 अक्टूबर
मेन एग्जाम 18 और 31 अक्टूबर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IBPS 2020| Revised calendar for Officer Scale-I, II, III and Officer Assistant released, prelims exams in September and main exams will be held in October


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DVKYJg

Comments