IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

कंपनी सेक्रेटरीज एंट्रेंस टेस्ट के लिए ICSI ने जारी किया एडमिट कार्ड, 29 अगस्त 2020 को आयोजित होगी परीक्षा

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इंस्टीट्यूट ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त 2020 को रिमोट प्रॉक्टरिंग मोड के माध्यम से किया जाएगा।

रिमोट प्रॉक्टरिंग मोड के जरिए होगी परीक्षा

CSEET 2020 परीक्षा एक दूरस्थ प्रॉक्टरिंग मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी। प्रॉक्टर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो किसी भी आवाज या उम्मीदवार के बगल में बैठे किसी व्यक्ति का भी पता लगा सकता है। उम्मीदवार को अपने परीक्षा स्थान से निश्चित समय पर लॉग इन कर निर्धारित समय में परीक्षा खत्म करनी होगी। इस प्रकार का मॉडल यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी समय परीक्षा में कोई नकल न हो। परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट्स support.icsi.edu पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां CSEET लिंक से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एडमिट कार्ड के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पीडीएफ निर्देशों के साथ खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ICSI CSEET 2020| ICSI issued admit card for company secretaries entrance test, exam to be held on August 29, 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3heyBGR

Comments