IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

ग्रामीण क्षेत्रों की चुनौतियां हल करने के लिए ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के साथ IIT दिल्ली ने रिसर्च और एजुकेशन के लिए किया समझौता

ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (OUAT) भुवनेश्वर ने एजुकेशन और रिसर्च में कोलेबोरेशन के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली के साथ MoU साइन किया है। इस समझौते का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों का समाधान करना और उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए कृषि अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में फ्रंटियर टेक्नोलॉजी पैदा करने और क्वालिटी मैनपावर पैदा करने में मदद करना है।

IIT दिल्ली ने दी जानकारी

इस समझौते के तहत OUAT और IIT दिल्ली भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी, नैनो प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी और कृषि के अन्य पहलुओं के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करेंगे, जिससे ग्रामीण आजीविका के अवसरों का सृजन होगा। इस बारे में IIT दिल्ली के ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी देते हुए कहा, "OUAT भुवनेश्वर कृषि और संबद्ध विषयों के अत्याधुनिक क्षेत्रों में रिसर्च और एडुकेशन को मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है।"

कई किसानों की समस्याओं का होगा हल

इस बारे में OUAT के निदेशक, ह्रषिकेश पात्रो ने कहा कि स्टूडेंट्स और फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम और दोनों संगठनों की प्रयोगशालाओं का उपयोग कर लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि, "हमारे यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और वैज्ञानिकों को IIT दिल्ली की प्रयोगशाला में रिसर्च करने का मौका मिल सकता है। साथ ही IIT दिल्ली हमारी सुविधाओं का उपयोग कर सकता है।" इस समझौते के परिणाम की मदद से कई किसानों की समस्याओं को हल किया जा सकता है।

एजुकेशन और रिसर्च प्रोग्राम होंगे आयोजित

वहीं, एक वरिष्ठ प्रोफेसर ने कहा कि दोनों संस्थान के स्टूडेंट्स और फैक्लटी के लिए एजुकेशन और रिसर्च प्रोग्राम आयोजित करेंगे। इस प्रोग्राम के विषय कृषि, पशु चिकित्सा विज्ञान, मत्स्य पालन, वानिकी और कृषि इंजीनियरिंग आदि होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों संस्थान इन विषयों पर अलग-अलग शोध कर रहे हैं। इसके लिए हम एक दूसरे के साथ विचारों और तकनीकी का आदान-प्रदान करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OUAT-IIT Delhdi Signs a Mou with Odisha University of Agriculture and Technology for research and education to solve challenges in rural areas


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31P8bVT

Comments