IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने जारी की NATA की दूसरी परीक्षा की तारीख, 12 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए 4 सितंबर तक करें अप्लाय

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) की दूसरी परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए कैंडिडेट्स 4 सितंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट nata.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। NATA की पहले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। कोरोना महामारी के चलते अब यह परीक्षा 29 अगस्त को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

ऑनलाइन आयोजित होगी परीक्षा

NATA 2020 के दोनों भाग A (ड्राइंग टेस्ट) और B (वैज्ञानिक योग्यता और सामान्य योग्यता परीक्षण) ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे। इस अलावा परिषद ने कैंडिडेट्स के निवास स्थान पर एक नेटवर्क इश्यू होने पर परीक्षा केंद्रों की भी व्यवस्था की है। उम्मीदवार अपने निवास स्थान या काउंसिल द्वारा आवंटित परीक्षा केंद्र से NATA 2020 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, अगर उनके पास नेटवर्क कनेक्टिविटी या तकनीकी / हार्डवेयर संसाधन जैसे पीसी, लैपटॉप, वेब कैमरा आदि नहीं हैं।

मॉक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं स्टूडेंट्स

साथ ही उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई लिंक के जरिए मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार और पैरेंट्स को नई अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर विजिट करते रहे। किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए NATA हेल्पडेस्क helpdesk.nata2020@gmail.com और हेल्पलाइन नंबर 9319275557, 7303487773 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर जाएं।
  • यहां डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉग-इन करें।
  • एडमिट कार्ड डिस्प्ले होने पर इसे डाउनलोड करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NATA 2020| Council of Architecture(CoA) released the second exam date of NATA, Candidates can apply till September 4 for the examination to be held on 12 september


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lkNA4C

Comments