IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

NTA ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, 6 सितंबर से आयोजित होगी परीक्षा

दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (DUET) 2020 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

6 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

NTA ने DUET से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी के लिए 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 और 8882356803 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अवाला duet@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं। 6 सितंबर से 11 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। परीक्षा का आयोजन यूजी, पीजी और एमफिल / पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर लॉगइन करें।
  • अब होमपेज पर DUET एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर फॉर्म नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर लॉगइन करें।
  • अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर और प्रिंट निकाल कर संभाल कर रख लें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DUET 2020| NTA issued admit card for Delhi University entrance exam, exam to be held from September 6


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b9VtFf

Comments