IRSC TODAY;
परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग के सवालों के देने होंगे जवाब, जानें 15 दिसंबर से होने वाले एग्जाम का क्या होगा सिलेबस
- Get link
- X
- Other Apps
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 15 दिसंबर से NTPC के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए मार्च 2019 के महीने में विज्ञापित की गई थी। जिसके बाद अब परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा की तारीख जारी होने के बाद बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी करेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स https://ift.tt/37C5Z60 से इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
35,208 रिक्तियां पर होगी भर्ती
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। इसके अलावा रजिस्टर्ड ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के जरिए विभिन्न पदों (गार्ड, ऑफिस क्लर्क, वाणिज्यिक क्लर्क आदि) के लिए 35,208 रिक्तियां को भरी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती प्रक्रिया में 2 स्टेज के कंप्यूटर आधारित टेस्ट, स्किल टेस्ट / कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूट टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। सीबीटी को क्लियर करने वालों को फाइनल सिलेक्शन के लिए स्किल टेस्ट, डीवी और मेडिकल परीक्षा पास करनी होगी।
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा पैटर्न
क्वेश्चन पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनमें से एक सवाल एक अंक होगा। सामान्य विज्ञान (GS) से 25 प्रश्न, गणित के 25 प्रश्न, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क के लिए 30 और सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स के 20 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
इन पदों पर ज्वाइनिंग के लिए देना होगा टाइप टेस्ट
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग करना होगा।
सिलेबस CBT- 1
गणित
नंबर सिस्टम, डेसिमल्स, फ्रेक्शंस, एलसीएम, एचसीएफ, रेशों एंड प्रोपोर्शन, परसेंटेज, मेंसुरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट एंड लॉस, एलिमेंट्री अलजेब्रा, ज्योमेट्री, ट्रिग्नोमेट्री, एलिमेंट्री स्टैटिसटिक्स
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
एनालॉग्स, अल्फाबेटिकल एंड नंबर सीरीज़, कोडिंग एंड डिकोडिंग, मैथमेटिकल ऑपरेशंस, रिलेशनशिप, जंबलिंग, वेन डायग्राम, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड सफिशिएंस, कंसल्केशन एंड डिसीजन मेकिंग, सिमीलेरिटीज और डिफरेंस, एनालिटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, डायरेक्शन,स्टेटमेंट्स - तर्क और धारणाएँ आदि।
जनरल अवेयरनेस ऑन जनरल अफेयर्स
करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस, गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया, इंडियन लिट्रेचर, मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया, जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (सीबीएसई क्लास 10वीं तक), हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रीडम स्ट्रगल, फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, इंडियन पॉलिटिक्स एंड गर्वनेंस-कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम, जनरल साइंटिफिक एंड टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स, इनवायरमेंटल इशूस, बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स्, कॉमन एब्रीविएशन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया, इंडियन इकनॉमी, फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स, फ्लोरा एंड फौना ऑफ इंडिया, इम्पोर्टेंट गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hh6Ixj
- Get link
- X
- Other Apps
Comments