IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा प्री- परीक्षा 2020 के लिए आयोग ने जारी की गाइडलाइंस, 4 अक्टूबर को आयोजित होगी दोनों परीक्षाएं

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने 4 अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के लिए चेक-लिस्ट जारी की है। आयोग ने जारी टेक लिस्ट में कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइंस के साथ ही यूपीएससी प्रिलिम्स 2020 के लिए निकलने से पहले की जाने वाली तैयारियों से जुड़े दिशा-निर्देश शामिल हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

कोराना के मद्देनजर जारी चेक-लिस्ट

  • बिना मास्क/फेस कवर के परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षा के दौरान चेकिंग के लिए सत्यापन किए जाने पर उम्मीदवारों को मास्क हटाना होगा।
  • कैंडिडेट्स को अपने लिए पारदर्शी शीशी (छोटे आकार की) में हैंड सैनिटाइजर लाना होगा।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल/कक्ष के अंदर और परीक्षा-स्थल कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग और निजी साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा।

प्रवेश पत्र सम्बन्धी चेक-लिस्ट

  • कैंडिडेट्स ई-एडमिट कार्ड वेबसाइट upsconline.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
  • परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी।
  • प्रवेश पत्र सिविल सेवा परीक्षा 2020 के फाइनल रिजल्ट जारी होने तक सुरक्षित रखना चाहिए।
  • परीक्षा केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी कार्ड जरूर साथ ले जाएं।
  • अगर एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है, तो अपने साथ दो फोटो भी ले जाएं।
  • ई-एडमिट कार्ड में कोई भी गलती होने पर यूपीएससी की ईमेल आईडी – uscsp-upsc@nic.in पर मेल कर सम्पर्क करें।

परीक्षा केंद्र के लिए चेक-लिस्ट

  • परीक्षा के लिए निकलने से पहले ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन साथ रखना ना भूलें।
  • परीक्षा केंद्र पर 10 मिनट पहले पहुंचें, क्योंकि गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।
  • एडमिट कार्ड में आवंटित परीक्षा केंद्र से अलग किसी भी केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • कैंडिडेट्स साधारण कलाई घड़ी पहन के जा सकते हैं। स्मार्ट-वॉच या किसी अन्य डिवाइस पर घड़ी ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस को ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी। स्विच ऑफ करके भी मोबाइल नहीं रख सकते हैं।
  • कीमती वस्तुओं को परीक्षा केंद्र और कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UPSC 2020 Updates| Union Public Service Commission released check-list for Civil Service and Indian Forest Service Pre-Examination 2020, both exams to be held on October 4


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bLkJSx

Comments