IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

सितंबर के अंत तक कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित कर सकता है बोर्ड, सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा केंद्र बढ़ाने की भी बोर्ड ने दी जानकारी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि वह सितंबर के अंत तक कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित कर सकता है। साथ ही बोर्ड ने यह भी जानकारी दी कि कोरोना के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों को बढ़ाकर 1,278 कर दिया गया है। दरअसल, कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने की स्टूडेंट्स द्वारा दायर याचिकाओं पर सीबीएसई को नोटिस जारी किया है।

कोर्ट ने 7 सितंबर तक बोर्ड से मांगा जवाब

न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की बेंच ने अनिका सामवेदी के नेतृत्व में छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर नोटिस जारी किया। अदालत ने सीबीएसई को 7 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामला में सुनवाई 10 सितंबर टाल दी है। इस साल 10वीं में 1.5 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं में करीब 87,000 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठने वाले हैं। पहले याचिकाकर्ताओं ने परीक्षाओं को रद्द करने के लिए सीबीएसई से आवेदन किया था, लेकिन इसे 6 अगस्त को खारिज कर दिया गया। याचिकाएं 6 अगस्त के इस फैसले के खिलाफ दायर की गई थीं।

परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर की 1278

इसी क्रम में सीबीएसई की तरफ से मामला पेश कर रहे एडवोकेट रूपेश कुमार ने कहा कि सभी आवश्यक सावधानी बरतने के बाद सितंबर अंत तक परीक्षा आयोजित होने की संभावना है। इसके अलावा CBSE पिछले साल के 575 परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर इस साल 1278 कर दी है। साथ ही बोर्ड एक कक्षा में सिर्फ 12 छात्रों को बैठने की व्यवस्था करेगा। कोर्ट ने CBSE को निर्देश दिया कि वह सुनवाई की अगली तारीख से पहले शपथ पत्र पर इसे लगाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CBSE Board live updates| CBSE tells the supreme court to conduct compartment examination by end of September, also increases the number of exam centre by 1278


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GlFE30

Comments