IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

इंजीनियरिंग सर्विस मेन्‍स परीक्षा के लिए डीटेल्‍ड एप्लिकेशन फॉर्म जारी, 05 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध रहेगा फॉर्म

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस मेन्‍स परीक्षा के लिए डीटेल्‍ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF) जारी कर दिया है। यह फॉर्म गुरुवार 24 दिसंबर से 05 जनवरी शाम 6 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध रहेगा। प्रीलिम्‍स परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट्स मेन्‍स एग्‍जाम के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भर तय तारीखों के मुताबिक भर सकते हैं।

कुल 347 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 347 रिक्‍त पद पर नियुक्ति की जाएगी। फॉर्म भरते समय उम्‍मीदवारों की बुनियादी जानकारी पहले एप्लिकेशन फॉर्म से ले ली जाएगी। अगर इन जानकारियों में कोई भी तरह की कोई गलती या विसंगति मिलती है तो कैंडिडेट तो अपने दावे के समर्थन में, सभी रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स के साथ आयोग को एक अलग डीटेल्‍ड क्‍लेम भेज सकते हैं।

ऐसे भरे एप्लीकेशन फॉर्म

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर इंजीनियरिंग सेवा मेन्स DAF पर क्लिक करें।
  • अब इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा मेन्स एग्जाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई अपनी डीटेल्स भर सबमिट करें ।
  • सबमिट करते ही ईमेल पर पासवर्ड भेजा जाएगा, जिससे लॉगिन करें।
  • अब मॉड्यूल भरें, सेव करें और अगले सेक्‍शन पर जाएं।
  • जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड कर फॉर्म सब्मिट कर दें।

यह भी पढ़ें-

UPSC Mains 2020:सिविल सर्विस मेन परीक्षा 2020 के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी, 8 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए आयोग ने जारी की गाइडलाइंस

UPSC ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी:अंतिम अवसर वाले कैंडिडेट्स को एक मौका देने का प्रस्ताव विचाराधीन, मामले में अब 11 जनवरी को होगी अगली सुनवाई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UPSC ESE Main 2020| UPSC released Detailed application form (DAF) for engineering service mains examination, candidates can fill the application form till 05 January on upsc.gov.in


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34JDK5B

Comments