IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 12 जनवरी से होंगे प्रैक्टिकल, थ्योरी एग्जाम 22 जनवरी से

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। अगले साल यह परीक्षाएं 22 जनवरी से 15 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। जबकि, 10वीं और 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम 12 जनवरी से 25 जनवरी 2021 तक आयोजित होंगे। यह परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी, जिसके लिए ,स्टूडेंट्स तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

कोरोना के चलते स्थगित हुई परीक्षा

दरअसल, कोरोना महामारी के कारण बने हालातों के मद्देनजर NIOS की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। अब इन परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया गया है। स्टूडेंट्स नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in के जरिए परीक्षाओं का डिटेल शेड्यूल देख सकते हैं। परीक्षा पूरी होने के बाद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। संभावना है कि परीक्षा के नतीजे आखिरी परीक्षा के बाद 6 हफ्ते के अंदर ही जारी होंगे।

ऑफिशियल वेबसाइट देख सकेंगे रिजल्ट

परीक्षाओं के खत्म होने के बाद इनके रिजल्ट मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट के साथ साझा किए जाएंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं। वहीं, अगर किसी स्टूडेंट को किसी भी परीक्षा के लिए फिर से आवेदन करना है, तो ऐसे हालात में सिर्फ मार्कशीट ही जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

NIOS अपडेट्स:10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिर स्थगित, 17 जुलाई से शुरू होनी थी परीक्षा, जल्द जारी होगा नया एग्जाम शेड्यूल

CBSE बोर्ड एग्जाम 2021:10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और मार्किंग स्कीम में CBSE ने किया बदलाव, पास होने के लिए स्कोर करने होंगे 33 फीसदी मार्क्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NIOS Board 2020| Board released the Schedule of 10th and 12th board examinations , practical exam will be from January 12, theory exam will be from January 22


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mVvDKx

Comments