IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जारी किया मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने शुक्रवार को मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। लंबे समय से अटकी पड़ी यह भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी, जो 18 दिसंबर तक जारी रहेगी। परीक्षा के लिए कुल 1.03 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। इसके जरिए कुल 1663 पदों पर भर्ती की जाएगी।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट 1 की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी, जिसके लिए कैंडिडेट्स को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। हालांकि, 30 मिनट का अतिरिक्त समय PwBD कैंडिडेट्स को दिया जाएगा। वहीं, शिफ्ट- 2 की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जिसके लिए कैंडिडेट्स को दोपहर 1:30 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी।

RRB ने जारी किया परीक्षाओं का शेड्यूल

इससे पहले एग्जाम सिटी, डेट, शिफ्ट और मॉक टेस्ट के लिए 5 दिसंबर को ही लिंक ही एक्टिव कर दिया गया था। कैंडिडेट्स 18 दिसंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इसे चेक कर सकते हैं। वहीं, पिछले हफ्ते RRB ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। जारी शेड्यूल के मुताबिक एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से मार्च, 2021 तक आयोजित होगी। जबकि आरआरबी लेवल -1 परीक्षा अप्रैल के पहले सप्ताह और जून के बीच आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें-

RRB NTPC Exam:RRB ने 15 दिसंबर से होने वाली परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइंस, डिजाइनर मास्क या गमछा बांधने वाले को नहीं मिलेगी एंट्री

RRB MI- NTPC Exam:मिनिस्ट्रियल एंड आईसोलेटेड कैटेगरीज के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी, मॉक टेस्ट के लिए आज शाम को एक्टिव होगी लिंक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RRB MI Exam| Railway Recruitment Board has released the admit card for the recruitment examination for the posts of ministerial and isolated posts, the examination will start from December 15


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/379TLn7

Comments