IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

प्री- टीचर एजुकेशन टेस्ट का सीट अलॉमेंट लेटर जारी, बीएड में एडमिशन के लिए 16 सितंबर को विभिन्न सेंटर्स में आयोजित हुई थी परीक्षा

राजस्थान के गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज बीकानेर ने प्री- टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2020 का सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया है। इस साल राजस्थान PTET में शामिल हुए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ptetdcb2020.com के जरिए अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान दे कि ये अलॉटमेंट लेटर दो साल के बीएड कोर्स के हैं।

16 सितंबर को हुई थी परीक्षा

डूंगर कॉलेज ने 16 सितंबर को राज्य के विभिन्न सेंटर्स पर दो साल के बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए राजस्थान PTET 2020 का आयोजन किया था। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था। राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग के तहत खुद को रजिस्टर कराने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें अलॉटमेंट लेटर –

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर ptetdcb2020.com जाएं।
  • होमपेज पर ‘बीएड 2 ईयर कोर्स’ की लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर, ‘प्रिंट अलॉटमेंट लेटर’ की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई सभी डिटेल्स भरें और सबमिट कर दें।
  • सबमिट करते ही अलॉटमेंट लेटर 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • अलॉटमेंट लेटर को ठीक से चेक कर डाउनलोड कर लें।

यह भी पढ़ें-

AISSEE 2021:सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 18 दिसंबर तक अप्लाय कर सकते हैं स्टूडेंट्स, 7 फरवरी को होने वाली परीक्षा भी टली

MP NHM CHO 2020:कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 6 दिसंबर को 3800 पदों के लिए होगा एग्जाम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajsathan PTEP 2020| Seat Allotment Letter for Pre-Teacher Education Test released, the examination was held on September 16 in various centers for the admission in B.Ed.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Cq0Lu

Comments