IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

नए एकेडमिक ईयर से 3 और क्लासेस के लिए NCERT बेस्ड किताबें लाएगा यूपी बोर्ड, राज्य में अभी 24 विषयों की NCERT किताबें पढ़ रहे स्टूडेंट्स

यूपी बोर्ड नए एकेडमिक ईयर 2021-22 से राज्य में तीन और क्लासेस के लिए NCERT बेस्ड नई किताबे शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत 12वीं क्लास में कॉमर्स के अलावा 10वीं और 12वीं में अंग्रेजी के लिए नई किताबों को लाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इन किताबों के प्रकाशन के लिए टेंडर जनवरी 2021 तक जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद मार्च के तीसरे सप्ताह तक यह किताबें बाजार में उपलब्ध हो पाएंगी।

24 विषयों के लिए NCERT की किताबें

राज्य सरकार ने बीते दो वर्षों में यूपी बोर्ड के 24 विषयों के लिए NCERT की किताबें शुरू की हैं। इसके अलावा बोर्ड ने एकेडमिक ईयर 2018-19 से क्लास 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए NCERT सिलेबस बेस्ड 18 विभिन्न विषयों की 31 पुस्तकें पेश की थीं। इसके बाद 2019-20 में भी, बोर्ड ने हाई स्कूल में सोशल साइंस और 12वीं में इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र में NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित कुछ नई पुस्तकों की शुरुआत की थी।

बोर्ड परीक्षा 2021 की तैयारी शुरू

बीते दिनों बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए केंद्रों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ाने की योजना बनाई थी। इसके अलावा जिन स्कूलों की पहुंच मुख्य सड़कों तक नहीं हैं या फिर जो 10 फीट चौड़ी नहीं हैं, ऐसे स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का फैसला किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UP board to bring NCERT based books for 3 more classes from new academic year, students studying NCERT books of 24 subjects in the state


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rahATT

Comments