IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

मिनिस्ट्रियल एंड आईसोलेटेड कैटेगरीज के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी, मॉक टेस्ट के लिए आज शाम को एक्टिव होगी लिंक

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्ट्रियल एंड आईसोलेटेड कैटेगरीज (MI) के पहले चरण के लिए होने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक विभिन्न पदों के लिए परीक्षा 15 से 18 दिसंबर तक 90-90 मिनट की दो शिफ्ट में आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे से होगा।

आज शाम को एक्टिव होगी लिंक

बोर्ड आज इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स की एग्जाम सिटी डिटेल, एग्जाम डेट डिटेल सहित मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव करेगा। कैंडिडेट्स आज शाम 5 बजे के बाद से ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपनी परीक्षा की सिटी और तारीख देख सकते हैं। इसके अलावा, कैंडिडेट्स मॉक टेस्ट में हिस्सा लेकर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) की प्रोसेस को भी समझ सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान रखना दे कि ऑफिशियल वेबसाइट पर मॉक टेस्ट का लिंक सिर्फ कंप्यूटर आधारित परीक्षा के अभ्यास के लिए है। एग्जाम सिटी, तारीख की सूचना और मॉक टेस्ट का लिंक 18 दिसंबर तक एक्टिव रहेगा।

1 दिसंबर को जारी हुई परीक्षा की तारीख

इससे पहले RRB के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विनोद कुमार यादव ने मंगलवार, 1 दिसंबर को इन लंबित परीक्षाओं की तारीख के बारे में जानकारी दी थी। इसके मुताबिक एमआई कैटेगरी के विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होगी। वहीं, रेलवे एनटीपीसी की परीक्षाएं इस माह के आखिर में 28 दिसंबर से शुरू होंगी और मार्च 2021 तक अलग-अलग तारीखों पर जारी रहेगी। इसके अलावा लेवल 1 के पदों के लिए पहले चरण की परीक्षा 15 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। आरआरबी ग्रुप डी (लेवल 1) सीबीटी 2021 जून तक अलग-अलग तारीखों पर आयोजित किए जाएंगे।

2.40 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किया आवेदन

इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने 5 सितंबर 2020 को रेलवे की लंबित एनटीपीसी, एमआई कैटेगरी और लेवल 1 (ग्रुप डी) कैटेगरी की परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर को किए जाने की घोषणा की थी। RRB नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) और Group D भर्ती 2019 की कुल 1,40,640 रिक्तियों के लिए 2.40 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। 1.40 लाख पदों में से NTPC के कुल 35,208 पद और ग्रुप डी लेवल-1 के कुल 1,03,769 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

RRB NTPC:RRB ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए जारी तारीखें, एमआई कैटेगरी के लिए 15, एनटीपीसी के लिए 28 दिसंबर से होगी परीक्षा

सरकारी नौकरी:NTPC- Group D भर्ती 2019 के लिए 15 दिसंबर से परीक्षा आयोजित करेगा रेलवे, 1,40,640 पदों के लिए 2.40 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किया आवेदन

RRB NTPC Exam:परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग के सवालों के देने होंगे जवाब, जानें 15 दिसंबर से होने वाले एग्जाम का क्या होगा सिलेबस



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RRB MI- NTPC Exam 2018| Exam schedule for Ministerial and Isolated categories released, the link for mock test will be active today 5 PM


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VIQd4w

Comments