IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

RRB ऑफिस असिस्टेंट 2020 का रिजल्ट जारी, 22 दिसंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर नतीजे देख सकेंगे कैंडिडेट्स

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने RRB ऑफिस असिस्टेंट 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के जरिए अपने नतीजे देख सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान दे कि रिजल्ट चेक करने का लिंक 22 दिसंबर तक एक्टिव रहेगा। ऐसे में कैंडिडेट्स तय समय से पहले अपना रिजल्ट चेक कर लें।

इंस्टीट्यूट ने जारी की प्रोविजनिल लिस्ट

इंस्टीट्यूट की तरफ से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट के लिए फिलहाल प्रोविजनल लिस्ट जारी की गई है। वहीं, कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट ऑनलाइन मेन परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनाई जाएगी। इसके अलावा रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर उपलब्ध IBPS RRBOffice Assistant रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर क्रेडेंशियल का उपयोग कर लॉगिन करें। लॉगिन करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा
  • अब इसे चेक कर डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें-

ICSI CS जून 2021:ICSI ने जारी किया जून में होने वाली परीक्षा का शेड्यूल, 15 जनवरी तक ऑप्ट-आउट फॉर्म जमा कर सकेंगे कैंडिडेट्स

ICSI CSEET 2020:ICSI ने जारी किया सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड, 21 दिसंबर से 262 सेंटर्स पर होगी परीक्षा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IBPS RRB 2020| IBPS released RRB Office Assistant 2020 result, candidates will be able to see the results on the official website till December 22


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34ogoCr

Comments