IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

एमए पॉलिटिकल साइंस में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं स्टूडेंट्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने एमए पॉलिटिकल साइंस में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। नई तारीखों के मुताबिक इसके तहत अब स्टूडेंट्स 8 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जो इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं और कट ऑफ लिस्ट में उनका नाम है तो वे संबंधित कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं। एमए पॉलिटिकल साइंस के लिए चौथी एडमिशन लिस्ट आज ऑफिशियल वेबसाइट polscience.du.ac.in पर जारी की जाएगी।

50% मार्क्स वाले कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन

एमए पॉलिटिकल साइंस कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% मार्क्स के साथ समान विषय में ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) ने हाल ही में यूजी के विभिन्न कोर्सेज के लिए ओपन बुक परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट polscience.du.ac.in या du.ac.in पर जाएं।
  • अब पीजी प्रवेश पोर्टल 2020 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पॉलीटिकल साइंस प्रवेश पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • अब अपना यूजर आईडी नाम दर्ज करें और एक पासवर्ड बनाएं।
  • इसके बाद बीए राजनीति विज्ञान में प्राप्त अंकों सहित विवरण दर्ज करें।
  • संबंधित दस्तावेजों को आवश्यक अन्य डिटेल्स के साथ संलग्न करें।
  • अब शुल्क का भुगतान कर प्रिंटआउट लेकर रखें।

यह भी पढ़ें-

MPPSC 2020:स्टेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, 11 जनवरी से 10 फरवरी तक करें आवेदन, 235 पदों पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल को होगी परीक्षा

IIM CAT 2020:IIM इंदौर ने जारी की कॉमन एडमिशन टेस्ट की फाइनल ऑफिशियल ‘आंसर की’, 29 नवंबर को हुई थी परीक्षा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Delhi University extends the date of application for admission in MA Political Science, students can apply till 8 January


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rJp3cB

Comments