IRSC TODAY;

Joe Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed

USA-CONGRESS/BORDER-BIDEN (UPDATE 2, PIX)UPDATE 2-Biden backs Senate border deal, vows to 'shut down the border' when overwhelmed from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/8NfgkLs

कर्नाटक और केरल में कई महीनों बाद फिर खुले स्कूल, सेनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्टूडेंट्स को मिली एंट्री

कोरोना के कारण कई महीनों से बंद पड़े स्कूल नए साल के साथ एक बार फिर खुलने शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में आज से कर्नाटक और केरल में 10वीं- 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल दोबारा खोल दिए गए है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए सभी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया गया। इस दौरान सैनिटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

कर्नाटक में 10 महीने के बाद खुले स्कूल

कर्नाटक में करीब 10 महीने के बाद 10वीं- 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी (PU) कॉलेज आज से खुल गए हैं। साथ ही छठी से 9वीं तक के स्टूडेंट्स को भी विद्यागामा कार्यक्रम के लिए अपने स्कूलों में जाने की अनुमति दी गई है। इस दौरान अधिकारियों ने कोरोना के सभी नियमों का पालन किए जाने की बात कही। बेंगलुरु के एक स्कूल की छात्रा ने बताया कि, "ऑफलाइन क्लासेस ऑनलाइन से अच्छी हैं। हम ऑनलाइन क्लासेस से संतुष्ट नहीं थे, नेटवर्क की दिक्कत होती थी।"

केरल में नौ महीने के बाद खुले स्कूल

सरकार के दिशा- निर्देशों के बाद केरल में भी स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। तिरुवनंतपुरम में आज नौ महीने के बाद दोबारा स्कूल खुल गए। इस दौरान एक शिक्षक ने बताया कि "हम इतने लंबे समय के बाद छात्रों को देखकर खुश हैं। एक कक्षा में केवल 10 छात्रों को अनुमति दी गई है और क्लास में सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है।"

यह भी पढ़ें-

स्कूल री-ओपनिंग:राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में नए साल से खुलेंगे स्कूल, कोरोना गाइडलाइंस के साथ लगेंगी क्लासेस

MP में 1 जनवरी से सभी कॉलेज खुलेंगे:स्कूलों की तरह ही पढ़ाई होगी; सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे, हॉस्टल बंद रहेंगे, माता-पिता की अनुमति जरूरी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
School reopens after several months again in new year in Karnataka and Kerala, entries were allowed after sanitization and thermal screening


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WXF7cI

Comments